अम्बेडकरनगर: कोविड-19 की महामारी के दौरान जारी लॉक डाउन में ई-रिक्शा चालकों के सामने भी आर्थिक समस्या पैदा हो गई। टाण्डा ई-रिक्शा संघ की अपील पर उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने ई-रिक्शा चालकों की मदद का आश्वासन दिया था जिसके बाद 186 ई-रिक्शा चालकों के बैंक एकाउंट में शासन द्वारा आर्थिक मदद पहुंचाई गई जबकि अन्य ई-रिक्शा चालकों के बैंक खातों में शीघ्र आर्थिक मदद पहुंचने का दावा किया गया है।
टाण्डा नगर क्षेत्र के ई-रिक्शा चालक शादाब अहमद ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ई-रिक्शा का चक्का पूरी तरह से जाम है जिसके कारण ई-रिक्शा चालकों के परिवारों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई थी जिसपर उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक से गोहार लगाई गई तो उन्होंने सभी ई-रिक्शा चालकों की सूची मांगी तो प्रथम चक्र में 186 चालकों की सूची उपलब्ध कराई गई जिनके बैंक एकाउंट में एक-एक हज़ार रुपए पहुंच गए हैं जबकि अन्य ई रिक्शा चालकों की भी सूची भेजी जा रही है। ई-रिक्शा संघ के मो.असलम ने बताया कि उप जिलाधिकारी से कुल 320 ई-रिक्शा चालकों के सम्बंध में वार्ता हुई है। टाण्डा ई-रिक्शा संघ ने उप जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भुखमरी की कगा पर पहुंचे ई-रिक्शा चालकों के परिवार को बड़ी राहत मिली है।