अम्बेडकरनगर: कल अर्थात 14 अप्रैल को भारतीय संविधान रचेता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नगर के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा अब नहीं निकलेगी। देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी के पढ़ते प्रकोप के बीच चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए शोषित समाज परिषद ने यह फैसला लिया हैं। टांडा शोषित समाज परिषद के अध्यक्ष राम आसरे अकेला ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से पूरा विश्व डरा हुआ हैं। जिसके रोकथाम के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन जैसा सख्त कदम उठाकर सभी देशवासियों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की हैं। इसलिए राष्ट्रहित में मानवता की सुरक्षा हेतु किसी किस्म का उत्सव, जुलूस अथवा शोभा यात्रा निकाल कर भीड़-भाड़ इकट्ठा करना उचित नहीं हैं। ऐसे में आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 129वें जन्मदिवस पर नगर सहित ग्रामीणांचलों से निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष नहीं निकाली जाएगी। उन्होंने सभी शाखा कमेटियों व समस्त जनमानस से अपने अपने घरों में रहकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सादगी के साथ मना कर उनके सिद्धांतों को अपने अंदर धारण करने की अपील की हैं।
व्यापारी की पिटाई पर एसपी ने पुलिस वालों पर की बड़ी कार्यवाही