WhatsApp Icon

अचानक बिगड़ा टाण्डा चेयरमैन का स्वास्थ्य – लखनऊ रेफर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: लॉक डाउन के बीच जरूरत मंदों तक राहत सामग्री पहुँचाने की ज़िम्मेदारी स्वयं उठा रही नगर पालिका परिषद टाण्डा की चेयरमैन नसीम रेहाना का स्वास्थ्य मंगलवार की शाम अचानक खराब होने के कारण स्थानीय चिकित्सकों की सलाह पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रेहाना अंसारी का स्वास्थ्य मंगलवार की शाम में अचानक खराब होने के कारण बेहोश हो गईं जिन्हें आननफानन में स्थानीय चिकोत्सकों को दिखाया गया लेकिन सभी चिकित्सकों ने लखनऊ जाने की सलाह दिया जिसके बाद बिना समय गवांए ही पर्सनल चार पहिया वाहन से लखनऊ के लिए निकल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें सहारा अस्पताल में भर्ती कराना है। समाचार लिखे जाने तक फिलहाल उन्हें होश नहीं आया है। नगर पालिका अध्यक्ष रेहाना अंसारी के समर्थकों ने बताया कि कोविड-19 के दौरान हुए लॉक डाउन में जरूरत मंदों तक आवश्यक सामग्रियों को पहुंचाने के लिए कई दिनों से दिन रात प्रयास कर रही थी तथा जरूरतमंदों तक आवश्यक सामानों को पहुंचाने के लिए काफी चिंतित रहती थी और इसी दौरान उनका स्वास्थ्य खराब हो गया।

कोरोना वायरस का रूप धारण कर आम नागरिकों को किया जागरूक

अन्य खबर

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

जानिए, किसका और कैसे बनेगा फ्री गोल्डन कार्ड

error: Content is protected !!