अम्बेडकरनगर: कोरोना की जंग में लगी पुलिस जवानों की 22 रैपिड एक्शन टीमों को आज महामारी के कंट्रोल करने में जुटे ऑफिसरों में प्रशिक्षत करते हुए स्वयं को संक्रमित होने से बचाने के साथ संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाने के कई महत्वपूर्ण गुर सिखाए।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित मल्टीपरपज हॉल में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर धर्मेन्द्र कुमार की उपस्थिति में महामारी कंट्रोल ऑफिसर डॉक्टर सुल्तान, डॉक्टर सर्वेश गुप्ता व डॉक्टर रवि वर्मा द्वारा जनपद में गठित 22 कोरोना रैपिड एक्शन टीमों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारिकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। आपको बताते चलेंकि जनपद में गठित 22 रैपिड एक्शन टीमों में कुल 94 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।