अम्बेडकरनगर: पतंग उड़ाने का शौक काफी पुराना है लेकिन इधर कुछ वर्षों में समय के अभाव के कारण उक्त शौक काफी कम होता जा रहा था। जीवन के भाग दौड़ में युवाओं का अधिकांश समय मोबाइल पर गेम खेलने में बीत रहा था लेकिन लॉक डाउन के बाद बुनकर नगरी टाण्डा में देखा जा रहा है कि किशोर व युवा वर्ग पतंग बाजी में मशगूल नज़र आ रहे हैं। शाम होते ही आसमानों में चारों तरफ पतंग ही पतंग नज़र आने लगता है और एक दूसरे की पतंगों को काटने में लगे रहते हैं।
बहरहाल लॉक डाउन के दौरान बुनकर नगरी टाण्डा के अधिकांश युवाओं का समय पतंग बाजी में कट रहा है।