दुनिया के सैकड़ों देशों सहित भारत में भी फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश वासियों सहित अम्बेडकरनगर जिले में भी लोगों ने अपने आप पर कर्फ्यू लागू कर रखा है। जनपद के किसी भी क्षेत्र में कोई भी दुकान खुली नहीं नज़र आ रही है। अभूतपूर्व कर्फ्यू या यूं कहें बन्दी को कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मददगार साबित होने का वैज्ञानिक दावा भी किया जा रहा है। सरयू तट किनारे स्थित टांडा में भी जबरदस्त बन्द नज़र आया। मात्र सुरक्षा व प्रशासनिक अड़गिकारियों व चन्द पत्रकारों को छोड़कर सभी सड़कें पूरी तरह से सुनसान नज़र आ रही है। घनी आबादी वाले कुछ भागों में लोग घरों के बाहर बैठे भी नज़र आ रहे थे लेकिन मुख्य मार्गों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। पूर्व घोषित जनता कर्फ्यू को लागू करने के लिए प्रशासन को कोई खास मशक्कत भी नहीं करनी पड़ी क्योंकि कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ने को हर एक भारतीय तैयार नज़र आ रहा है। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर लगतार नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते नज़र आए। टांडा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय व अलीगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक रामचन्द्र सरोज हल्के ध्वनि विस्तारक यंत्रो से आम नागरिकों को जागरूक करते नज़र आये। टांडा नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी दौरा किया।
बहरहाल जनता कर्फ्यू ज़बरदस्त सफल नज़र आया जिससे साबित भी होता है कि आम नागरिक कोरोना वायरस के संक्रामक को लेकर काफी गंभीर हैं।