WhatsApp Icon

मास्क व सेनेटाइजर की कालाबाज़ारी पर डीएम ने उठाया कड़ा कदम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस के संक्रामक से बचने के लिए जहां हर कोई परेशान नज़र आ रहा है और मास्क व सेनेटाइजर के लिए मेडिकल स्टोरों की तरफ दौड़ लगता हुआ नजर आ रहा है वहीं मौके का फायदा उठाते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा मास्क व सेनेटाइजर को मनमाने दामों पर बिक्री की जा रही है जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार व खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय के शहजादपुर बाजार में स्थित मेडिकल स्टोरों पर जबरदस्त छपरमारी किया। जिलाधिकारी श्री मिश्र ने आदर्श मेडिकल स्टोर व जनता मेडिकल स्टोर पर मास्क व सेनेटाइजर की बिक्री की बिलों को चेक किया लेकिन कोई भी बिल नहीं दिखा सका जिसपर जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उवभोक्ताओं को खरीदारी की बिल अवश्य दें। जिलाधिकारी ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मास्क व सेनेटाइजर ही नहीं किसी भी आवश्यक वस्तु की जमाखोरी व कालाबाज़ारी कदापि बर्दास्त नहीं कि जाएगी। भारी छापेमारी से मेडिकल कालेज संचालकों में हड़कंप मच गया। अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालकों में मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध ना होने की ही बात कही। आम नागरिकों ने शिकायत किया था कि बाज़ारों में मास्क व सेनेटाइजर साधारण कीमतों से काफी अधिक मूल्य पर बेचे जा रहे हैं।
बहरहाल जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी, सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार व खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा शुरू की गई छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों व कालाबाजारी करने वालों में जबरदस्त हड़कम्प मच गया है।

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!