बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) आजादी के 75 वर्ष बाद भी बासफोर, नट, डोम समाज के लोग सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं किंतु इस समाज के उत्थान के लिए विशेष पहल नहीं किए जाने से आज भी यह समाज शिक्षा, रोजगार सहित अन्य बुनियादी सुविधओं के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं और पांच मीटर तिरपाल के सहारे अपनी जिंदगी काटने को विवश दिखाई पड़ रहे हैं। शुक्रवार को रसड़ा तहसील परिसर में रसड़ा क्षेत्र के बासफोर, डोम, नट समाज की बैठक को संबोधित करते हुए डोम मुसहर नट धरिकार बासफोर गरीब समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश बागी ने कही। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति संघर्ष करना होगा तभी सामाजिक परिवर्तन संभव हो सकेगा। इस दौरान एसडीएम सर्वेश यादव से मिलकर बासफोर, नट, डोम समाज के उत्थान की दिशा में सरकार से पहल करने की गुहार लगायी गयी। बैठक को पन्नालाल बासफोर, लालजी बासफोर, झकड़ी, रामकृत, रामअवधेश, राजन, टेनी, हरिवंश, मुन्ना, अमरजीत, प्रमोद, अशोक, रामप्रसाद वनवासी, प्रमोद, शंभु आदि मौजूद रहे।