बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा ब्लाक के नरनी गांव के राजभर बस्ती की दर्जनों की संख्या में महिलाओ ने बिजली मीटर में बिना कनेक्शन के ही 20 से 25 हजार की बिल आ जा जाने पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे रसड़ा कोतवाली परिसर स्थित विद्युत कार्यालय पर जमकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओ का आरोप है कि वर्ष 2018 में बजाज कंपनी के ठेकेदार द्वारा बिजली कनेक्शन देने के नाम पर गांव में विद्युत खंभे लगा कर मीटर थमा दिया गया। नतीजतन अधिकांश लोगों का 20 से 35 हजार तक बिल आने से वे काफी परेशान व बेबश दिखाई दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी सबिता, चिंता, प्रियंका, अर्जुन, रेखा, शीला ने कहा कि इस विकट समस्या से निजात के लिए वे कई बार उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी गयी किंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है।