बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) क्रांतिकारी स्मारक समित उप्र के पूर्व अध्यक्ष एवं क्रांतिकारी विचारक स्व. अंजनी कुमार पांडेय शोषण रहित समाज के सृजन के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। उन्होंने आजीवन गरीबों, असहायों, पीड़ितों एवं शोषितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। आज जरूरत है कि उनके आदर्शों को आत्मसात कर समता मूलक समाज की संरचना की जा सके। स्व. अजनी कुमार पांडेय की तृतीय पुण्यतिथि पर बुधवार को रसड़ा नगर के भगत सिंह तिराहा स्थित समिति के कार्यालय पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने कार्यक्रम संयोजक जनार्दन पांडेय, कृष्णानंद पांडेय, सुरेश राम, सियाराम यादव के साथ स्व. अंजनी कुमार पांडेय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि समारोह का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक सनातन पांडेय ने कहा कि स्व. अंजनी पांडेय ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किये। उनके पद चिन्हों पर चलकर ही शोषण रहित समाज का संरचना की जा सकती है। विजयशंकर यादव, प्रवीण सिंह, मार्कंडेय सिंह, सुभाष, सुशील, परवेज आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, राधेश्याम यादव, तेज बहादुर सिंह, विद्यानंद आदि ने स्व. अंजनी पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।