बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) नगरा पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध उन्मूलन एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस सोमवार की रात लूट एवं लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाइक सहित तीन अन्तरजनपदीय लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो अवैध असलहा एवं दो कारतूस भी बरामद किया है।
थानाध्यक्ष नगरा बृजेश सिंह ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक छून्ना सिंह मय हमराह रात में गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश नगरा के तरफ आ रहे है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर मोड़ पर वाहन चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद तीन युवक बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर बदमाशो को पकड़ लिया। जमा तलाशी लेने पर बदमाशो के पास दो अवैध असलहा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर बदमाशो ने अपना नाम पता अंकित सिंह हेमन्त निवासी नोनरा थाना मरदह, गाजीपुर, गौरव पांडेय उर्फ चुनमुन निवासी बलेसडी पंडितपुरा थाना कासिमाबाद व ललित दीक्षित उर्फ पिंटू निवासी बिसवा वार्ड संख्या 5 थाना बिसवा जनपद सीतापुर बताया। बाइक का कागज मांगने पर बदमाश कागज नहीं दिखा सके। सख्ती करने पर बताया कि बाइक लूट की है। लुटेरों के निशानदेही पर पुलिस ने बाइक लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाशो को गाजीपुर और आजमगढ़ जनपद की पुलिस काफी दिनों से ढूंढ रही थी। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ गाजीपुर व नगरा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद लुटेरों को न्यायालय चालान कर दिया।