बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा ब्लॉक मुख्यालय में पर ग्राम प्रधानों एवं प्रधान प्रतिनिधियों ने अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में ताली थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष प्रधान संघ के लाल बहादुर राजभर के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी प्रवीन जीत एवं सहायक पंचायत अधिकारी ज्ञान प्रकाश पांडे को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अपना धरना समाप्त किया। अपने मांग पत्र में प्रधानों ने मांग किया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना नई गाइडलाइन को निरस्त कर पुरानी गाइडलाइन लागू किया जाए, प्रधानों का वेतन सरकार उनके खातों में भेजें, ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर एवं ग्राम सचिवालय में रखे गए पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर को सरकार द्वारा मानदेय दिया जाए, ग्राम प्रधानों के खिलाफ किए गए फर्जी शिकायतों में शिकायतकर्ता के खिलाफ उचित एवं वैधानिक करवाई किया जाए, पंचायती राज व्यवस्था में 73वें संविधान संशोधन के तहत ग्राम प्रधानों को मिले अधिकारों को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाए, ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों में उपयोग किए जाने रहे सामग्रियों ईट पेवर्स ब्लॉक सीमेंट बालू मोरंग आदि अन्य सामानों के मूल्य का भुगतान बाजार मूल्य के बराबर किया जाए, मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान बाजार भाव के अनुसार किया जाए। इस मौके पर राजेश कुमार, गणेश कुमार गुप्ता, दिनेश वर्मा, सुभाष चंद्र वर्मा, राजेश कुमार नीरज, नरेंद्र बहादुर सिंह, अभय कुमार सिंह, भरत गुप्ता, संजय गुप्ता आदि प्रधान उपस्थित रहे।