बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गोरक्ष प्रांत इकाई के तत्वावधान में देवरिया में आयोजित 62 वां प्रांत अधिवेशन में रसड़ा तहसील के निवासी व परिषद् के सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सैनी को संगठन ने प्रान्तीय स्तर की जिम्मेदारी सौपीं है। दरअसल कृष्ण कुमार सैनी की सक्रियता व परिषद् के उद्देश्यों के मद्देनजर कार्यों को देखते हुए संगठन ने सैनी जी को प्रांत एसएफडी सह संयोजक का दायित्व सौंपा है। संगठन ने सैनी को एक नया दायित्व सौंप कर विश्वास जताया है। वहीं सैनी ने परिषद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संगठन के भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा। छात्र हित व मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण कर दूंगा। मानवता व मां भारती से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
बताया कि संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।
स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। कृष्ण कुमार सैनी को प्रांतीय दायित्व मिलने पर परिवारजनों के साथ साथ मित्रों व परिषद के कार्यकर्ताओं में व्यापक स्तर पर खुशी व्याप्त है।