मैनपुरी: (रिपोर्ट: गुलज़ार शकरल) भोगांव। विद्युत बिभाग के अधिकारियो के कडे निर्देशो के बाद नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रो मे बिभाग का बसूली अभियान लगातार जारी है शनिवार को बिधुत विभाग की टीम ने कारवाही करते हुये आधा सैकडा से अधिक कनैक्शन काटते हुये लाखो रूपये की बसूली भी गई । शनिवार को बिधुत उपखण्ड अधिकारी एन के वर्मा के नेतृत्व मे अवर अभियंता बहीद अहमद अन्सारी मुहम्मद तारिक, प्रवेश कुमार, दिलशाद, अजीत कुमार,
इन्दे्र्रश कुमार, अनिल कुमार ने थाना पुलिस के साथ नगर के मुहल्ला बडा
बाजार, करियानीम, प्रेम चिरैया सहित एक दर्जन से अधिक मुहल्लों मे घर घर
जाकर लोगो के बिधुत कनैक्शन की जाचं की और बकाया होने पर 87 कनैक्शन काटते हुये 10 लाख की बसूली भी गई। बिधुत विभाग की इस छापामार कारवाही से नगर मे हडकम्प मचा हुआ है। बिधुत उपखण्ड अधिकारी एन के वर्मा ने बताया
कि उच्चाधिकारियो के सख्त निर्देश है कि दस हजार रूपये से अधिक बकायादारो के कनैक्शन काट दिये जाये और बडे बकायादारो से बसूली की जाये। उन्होने नगर के उपभोक्ताओ से कहा है कि निर्वाध आपूर्ति के लिये अपने बिधुत बिल को समय पर जमा करे और परेशानी से बचे। उन्होने बडे उपभोक्ताओ को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि उन्होने शीघ्र बिल जमा नही किया तो उनके विरूद्ध कानूनी कारवाही भी जायेगी।