WhatsApp Icon

गिरासू भवन पर लौहपीटा समाज का अवैध कब्जा – चिकित्साधिकारी ने की उच्चाधिकारियो से कारवाही की मांग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

भोगांव। नगर के अर्वन चिकित्सालय परिसर मे जीर्णशीर्ण हालत मे खडे भवन मे अबैध कब्जा होने के कारण परिसर में व्याप्त गन्दगी से छुटकारा पाने के लिये अर्वन चिकित्सालय के अधीक्षक ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियो को शिकायत कर कारवाही किये जाने की मांग की है।
मालूम हो कि नगर के पुराने चिकित्सालय के भवन को प्रशासन द्वारा जर्जर हालत मे होने के कारण कई सालो पूर्व निष्प्रोजन कर दिया गया था। जर्जर भवन पर प्रशासन की निगाह न जाने के कारण लोहपीटा समाज के ेकुछ लोगो ने अपने जानवरों को बाधने के साथ साथ भूसा आदि सामान भी भरने लगे है जिससे चिकित्सालय परिसर मे गन्दगी का आलम बना हुआ है अर्वन चिकित्सालय मे कर्मचारियो ने अवैध कब्जा कर रहे लोगो सें कब्जा हटाने कों कहा तो बह लोग कब्जा न हटाने की बात कहते हुये लडने पर उतारू हो गये। अर्वन चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 नमन श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी एंव मुख्य चिकित्साधिकारी एंव अधिशासी अधिकारी को प्रेषित पत्र मे कहा कि कोतवाली के निकट लोहपीटा समाज के लोगो द्वारा जर्जर भवन पर अवैघ कब्जा कर रखा है यह जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है जिससे अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

अन्य खबर

पुलिस ने दो पम्पिंग सेट मशीन सहित एक शातिर चोर को किया गिरफ़्तार

अभी-अभी : तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत

हुसैनी सोशल फ्रंट की महत्वपूर्ण बैठक में सामाजिक उत्थान पर हुई चर्चा

error: Content is protected !!