रिपोर्ट : नवल जी बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले माले गोंडवाना और फूलन सेना द्वारा जमकर आपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।कहा सरकार का रवैया काफ़ी घुमिल हैं। असली मुद्दों से हट कर काम कर रहीं। जहाँ युवा बेरोजगारी के दंश झेल रहे हैं।सरकार इस पर कोई काम नहीं कर रही हैं। नौकरी में प्रमोशन आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने की जरुत हैं। लेकिन सरकार बहाल नहीं कर रही हैं।और ओ0 बी0 सी0 के आरक्षण को खत्म करना चाहती हैं। और पिछड़ा वर्ग जति के लोगों की अनदेखी कर रही हैं । इसी को लेकर जिलाधिकारी को पत्र दिया हैं उसमें कहा गया हैं कि अग़र हमारी मागे पूरी नहीं होगी तो आंदोनल के ज़रिए प्रदर्शन किया जायेगा। और नारा लगाया गया कि मेरी मांगे नहीं मानी जायेगी तो खून बहे गी सड़कों पर का नारा जमकर कर लगाया गया हैं।