बलिया (रिपोर्ट: नवल जी) देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चन्द्रशेखर के कार्यकाल और नरेंद्र निकेतन को ज़मीदोज़ करने से नाराज बलिया चन्द्रशेखर उद्यान में चन्द्रशेखर समर्थक धरने पर बैठ गए। उद्यान में कतारबद्ध धरने पर बैठे ये पूर्व प्रधान मंत्री स्व.चंद्रशेखर के समर्थक है जो दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर के पार्टी कार्यालय समाजवादी जनता पार्टी और नरेंद्र निकेतन को ज़मीदोज़ करने से नाराज है। इनका कहना है कि एक तरफ देश के प्रधान मंत्री चन्द्रशेखर पर लिखी किताब का विमोचन करते है और दूसरी तरफ उनकी यादों को ज़मीदोज़ किया जा रहा है। कम से कम उनकी यादों को बचाने का समय भी दिया होता। बलिया से भाजपा में शामिल नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद और स्व.चंदशेखर के पुत्र नीरज शेखर पर निशाना साधते हुए कहा जो लोग स्व.चंद्रशेखर के नाम राजनीतिक रोटियां सेक रहे है हम सभी उनका भी विरोध कर रहे है। दिल्ली में नरेंद्र निकेतन ज़मीदोज़ होने पर छात्र संगठनों में आक्रोश फुटा और समर्थकों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जम कर प्रदर्शन भी किया गया वही नरेंद्र निकेतन के पुनः निर्माण के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रक भेजा। इसी के साथ नाराज युवाओं ने 1 हज़ार पोस्टकार्डों के माध्यम से भी वर्तमान प्रधान मंत्री को अवगत कराने की बात कही।