अम्बेडकरनगर: जमीयत उलेमा जिले के कार्यकारी अध्यक्ष हजरत मौलाना अदील अहमद ने सोमवार को दोपहर 2.30 बजे दोपहर में जोहर की नमाज के बाद मदरसा अरबिया ऐनुल उलूम टांडा में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता किया। बैठक की अध्यक्षता विभिन्न इकाइयों के अध्यक्षों की भागीदारी के साथ की गई जमीयत उलेमा जिला अम्बेडकरनगर के महासचिव मुफ्ती महबूब-उर-रहमान कासमी ने इस विषय पर बात किया कि जमीयत उलेमा के उद्देश्य और एक संगठन की ताकत और शक्ति सदस्यता की बहुलता पर निर्भर करता है इसलिए जमीयतुल उलमा हिन्द की मिम्बरसाज़ी में भाग लेकर अपने चिरपरिचित लोगों को भी सदस्यता ग्रहण कराएं।उक्त मौके पर इकाई के जिम्मेदार लोगों ने अधिक से अधिक सदस्यता लेने का आश्वासन दिया और रसीदें अपने-अपने स्थान पर ले जाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पिछले कार्यकाल में जनपद में सदस्यता करीब 50 हजार थी। मौलाना एहतेशाम-उल-हक मौलाना मुहम्मद रेहान, मास्टर अशफाक, मौलाना मुहम्मद यासिर हंसुर मौलाना मुहम्मद अशफाक भूलेपुर, मौलाना अबुदोजाना, मौलाना फसीह-उर-रहमान हीरापुर, मौलाना अब्दुल बारी मदरसा कुंजुल उलूम टांडा, हाफिज मोहम्मद फाजिल इल्तिफ़ातगंज, मौलाना महबूब आलम मुफ्ती मोहम्मद सादान बेलासपुर, मौलाना कातिब नूरुल हुदा, मौलाना मुबारक अकबरपुर आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी महबूब-उर-रहमान कासमी महासचिव जमीयत उलेमा जिला अम्बेडकर नगर सेवक मदरसा अरबिया बहरुल उलूम बेलासपुर ने दी है।
बताते चलेंकि जमीयतुल उलेमा हिन्द द्वारा पूरे देश में अधिक से अधिक सदस्य बनाने की विशेष मुहिम चलाई जा रही है। सदस्यता शुल्क दो रुपए रखा गया है तथा 18 वर्ष से अधिक मुस्लिम लोगों को अधिक से अधिक सदस्य बनाया जा रहा है। जमीयतुल उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अशहर रशीदी व प्रदेश महासचिव मौलाना अब्दुल हादी ने सदस्यता अभियान के लिए विशेष अपील जारी किया है।