WhatsApp Icon

ताना बाना फाउंडेशन युद्ध स्तर पर कर रहा है विभिन्न क्षेत्रों को सेनिटाइज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: वैश्वीक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मास्क, दो गज की दूरी के साथ सेनिटाइजेशन को बड़ा हथियार बताया है इसलिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जहां मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है वहीं ताना बाना फाउंडेशन द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों को युद्ध स्तर पर सेनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है।
प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ताना बाना फाउंडेशन ने वैश्विक महामारी कोरोना काल के दूसरे चक्र के दौरान बिना भेदभाव के जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का सेनिटाइजेशन युद्ध स्तर पर कर रही है। रविवार को जलालपुर नगर क्षेत्र में हाजी आजवर जमाल अंसारी के नेतृत्व में नीमतल, उर्दू बाजार, गोडियाना, जामा मस्जिद, घेरवा, मनमन्तल, मॉन्टेशरी स्कूल आदि स्थानों पर विधिवत सेनिटाइज किया गया। ताना बाना फाउंडेशन द्वारा शनिवार को टाण्डा नगर क्षेत्र के सकरावल पुलिस चौकी, खैरुन्निशां हॉस्पिटल, डॉक्टर मेजर, डॉक्टर सईद अख़्तर आदि की क्लिनिक, तलवापर सहित अन्य स्थानों का युद्ध स्तर और सेनिटाइजेशन किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां लोग भयभीत हैं वहीं ताना बाना फाउंडेशन लोगों के जीवन को बचाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर और कार करते हुए क्षेत्र को सेनिटाइज करने का कार्य कर रहा है जिसकी खूब तारीफ हो रही है।

अन्य खबर

राजनीतिक दलों ने कटेहरी उपचुनाव में झोंकी ताकत, कद्दावरों की आमद से प्रशासन की उड़ी नींद

अदब की नगरी टांडा में आर्य समाज का 133वां वार्षिक उत्सव जारी, शोभायात्रा का भव्य स्वागत

कटेहरी उपचुनाव के दौरान पैसा खर्च करने में सबसे आगे है सपा, व्यय प्रेक्षक ने किया मिलान

error: Content is protected !!