WhatsApp Icon

सावधान ! आपदा में अवसर के लिए सक्रिय हुए ऑनलाइन धोखेबाज़

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


वैश्वीक महामारी कोरोना संक्रमण के महाप्रकोप से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है और हर कोई ऑक्सीजन सिलेंडर व रेगूलेटर के लिए परेशान नज़र आ रहा है। इस आपदा को अवसर समझ कर ऑनलाइन धोखेबाज़ काफ सक्रिय हो गए हैं।
जी हाँ, ऑनलाइन धोखेबाज़ इस वैश्विक आपदा को अवसर में बदलने में मस्त है और लगातार लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे हैं। पूरा देश जब कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर व रेगूलेटर की व्यवस्था करने में परेशान है तो वहीं सिलेंडर व रेगूलेटर का झांसा दे कर ऑनलाइन धोखेबाज़ लोगों को लूटने में मस्त हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर व रेगूलेटर की मांग बढ़ते देख ऑनलाइन धोखेबाजों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना आकर्षक प्रचार करना शुरू किया जिसमें 07 से 10 हज़ार की कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर रेगूलेटर के साथ देने का झांसा दिया जाता है और मटर 24 से 48 घंटे में डिलेवरी की बात भी की जाती है।
सोशल मीडिया पर चल रहे ऑनलाइन धोखेबाज़ की हकीकत जानने के लिए सूचना न्यूज़ टीम ने भी जांच पड़ताल शुरू किया और सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर नज़र आने वाले एक मनमोहक विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर फोन किया तो उधर से आधार कार्ड व लोकेशन मांगा गया और 7500 रुपये के हिसाब से 10 ऑक्सीजन सिलेंडर का पैसा अग्रिम ऑनलाइन मांगा गया। आधार कार्ड व लोकेशन भेजने के बाद जब सूचना न्यूज़ ने जीएसटी नंबर की मांग किया तो उधर से कहा गया कि आप मीडिया से हो और इतना कहते हुए व्हाट्सएप्प को ब्लाक कर दिया क्योंकि सूचना न्यूज़ के व्हाट्सएप्प पर सूचना न्यूज़ की डिटेल व लोकेशन में सूचना न्यूज़ कार्यालय नज़र आ रहा था।
बहरहाल आपको बताते का मकसद सिर्फ इतना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर व रेगूलेटर अथवा कोविड-19 से सम्बंधित अन्य जरूरत की वस्तुओं के नाम पर ऑनलाइन फ्राड काफी चल रहा है इसलिए ऑनलाइन किसी भी विज्ञापन की पहले जांच पड़ताल कर लें जिससे आप धोखेबाजों से बच सकें।

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!