WhatsApp Icon

सोमवार को विशेष त्यौहार के रूप में मनाया जाएगा मिशन शक्ति – बैठक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित” मिशन शक्ति “कार्यक्रम दिनांक 08 मार्च 2021 दिन को विशेष त्यौहार के रूप में मनाया जाने हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक किया गया। अवगत कराना है कि शासन की मंशा अनुसार महिला सशक्ति अभियान 27 फरवरी 2021 से संचालित है, इसी क्रम में 8 मार्च को लोहिया भवन में इस कार्यक्रम को विशेष दिन के रूप में मनाया जाएगा l
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर से 8 मार्च को 11:00 बजे महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पटेल नगर चौराहे तक स्कूली बालिकाओं द्वारा रैली निकाली जाएगी l उन्होंने कहा इस अवसर पर लोहिया भवन में 8 मार्च को बालिकाओं द्वारा प्रदर्शनी, रंगोली सांस्कृतिक कार्यक्रम ,नुक्कड़ – नाटक एवं अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे l छात्राओं को जागरूक करने हेतु विशेष महिलाओं जैसे मदर टेरेसा, लता मंगेशकर, झांसी की रानी, सरोजनी नायडू आदि महिलाओं के बारे में संक्षिप्त वीडियो का प्रसारण स्क्रीन पर किए जाने का भी निर्देश दिया गयाl मिशन शक्ति महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल, गोष्टी का कार्यक्रम सभी तहसीलों एवं ब्लाकों पर आयोजित कराए जाने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया l उन्होंने कहा इस अवसर पर जनपद के विद्यालयों में बालिकाओं को बाल विवाह, सामाजिक कुप्रथा , कानूनी अधिकार ,घरेलू हिंसा ,दहेज विरोधी कानून व पास्को एक्ट पर विशेष पोस्टर प्रतियोगिता एवं इस विषय पर चर्चा किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ईओ नगर पालिका अकबरपुर, श्रम अधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

अन्य खबर

ई रिक्शा चालकों से टोकन के नाम पर ज़बरन अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार

एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने दिया 25 सूत्रीय ज्ञापन

मुम्बई के ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब – चन्द्रशेखर ने किया बड़ा एलान

error: Content is protected !!