बलिया:केंद्रीय व बिजली कर्मचारी कार्यालय बंद कर जहां हड़ताल पर रहे वहीं नगर के एलआईसी कर्मचारियाें ने भी ताला बंदी कर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे रहे। विदेशी पूंजी निवेश को रोकने, सार्वजनिक बीमा उद्योग का निजी करण करने तथा मजदूर विरोधी श्रम कानूनों में संसोधन आदि मुद़दों को लेकर कर्मचारियाें ने प्रदर्शन किया।
एलआईसी वर्कस यूनियन इकाई के मंत्री अमित कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में धमकी दी कि यदी सरकार अपने मजदूर विरोधी नीतियाें पर रोक नहीं लगाती है तो कर्मचारी आर- पार की लड़ाई के लिए बाध्य होंगे। वी.डी.आई ई.ए. के अध्यक्ष स्वयंबर राम व महामंत्री आनंद मोहन ने भी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियाें की आलोचना की। इस मौके पर देवी प्रसाद आेझा, ज्ञान शंकर आेझा बजरंगी राम, मनोज यादव, संजय श्रीवास्तव तथा अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन ज्ञान शंकर ओझा ने की।