WhatsApp Icon

आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी: एलाऊ – विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव एलाऊ में स्टार क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के द्वारा आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज, युवा भाजपा नेता रॉकी चौहान ने फीता काटकर किया। आयोजक समिति ने बताया आठ दिवसीय टूर्नामेंट मे 16 क्षेत्रीय टीमे भाग लेंगी। विजेता प्रथम व द्वितीय टीम को प्रतीक चिन्ह व नगद पुरस्कार भेंट किए जाएंगे। एसओ एलाऊ सुनील भारद्वाज ने कहा खेलों का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ियों का निखार बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वहीं भाजपा नेता रॉकी चौहान ने कहा खेलों से समाज में भाईचारे की भावना जागृत होती है एवं निरोग रहने के लिए शारीरिक परिश्रम भी हो जाता है। इस मौके पर एसआई विश्वेंद्र पूनिया, नीरज चौहान, अशोक नेता, शिवम चौहान, पंकज कुमार, शारुख, अमित चौहान, रविकांत, अजय ठाकुर, सनी कुमार, आसिद खा, उपेंद्र कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद थे।

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!