अम्बेडकरनगर: दरगाह किछौछा की प्रसिद्ध शख्सियत व मखदूम सानी के सज्जादानशीन हज़रत मौलाना सैय्यद शाह कुमैल अशरफ अशरफी उल जिलानी का जनाज़ा मुम्बई से उनके पैतृक आवास दरगाह किछौछा पहुंच चुका है जिनकी मिट्टी आज रात्रि 8 बजे होगी। आपको बताते चलेंकि मौलाना कुमैल अशरफ का गुरुवार को मुम्बई में इंतेक़ाल हो गया था जिनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज़ के माध्यम से शुक्रवार को दरगाह किछौछा लाया गया। हज़रत कुमैल अशरफ की मिट्टी 5:30 बजे होनी थी लेकिन मुरीदों की भीड़ को देखते हुए समय बढा कर रात्रि 8 बजे कर दिया गया है। हज़रत का पार्थिव शरीर दरगाह किछौछा में स्थित मखदूम सानी कैम्पस (शीशा मज़ार) में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया है।