WhatsApp Icon

प्रदेश में पांचवी रैंक लाकर असिस्टेंट प्रोफेसर बने आलम को उम्मीद ट्रस्ट ने किया सम्मानित

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: प्रदेश में पांचवीं रैंक लेकर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले फखरे आलम को उम्मीद वेल्फेयर ट्रस्ट ने सममानित कर उनकी हौसला आफजाई क़िया।
आलापुर तहसील परिक्षेत्र के सुतहर पारा गांव निवासी फखरे आलम ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में शिक्षा शास्त्र विषय में प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया। बताते चलेंकि वर्तमान समय में फखरे आलम गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से डॉक्टर राजेश सिंह के निर्देशन में शिक्षा संकाय में शोध कार्य कर रहे हैं उनके बड़े भाई जलालुद्दीन बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं छोटे भाई बदरे आलम एसएसबी छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मोहम्मद अब्बास और माता गुरुजनों और परिवार वालों को दिया उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है इस अवसर पर नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोइन उनके आवास पर पहुंचकर मिठाई खिलाकर के मुबारकबाद दिया साथ में जलालुद्दीन समाजसेवी दिव्यांग निलेश यादव, बदरे आलम, मोहम्मद असलम, शैलेंद्र मिश्र, जेपी सिंह, हाजी अब्दुल लतीफ, इंजीनियर मोहम्मद सद्दाम, डी एस यादव, रेहान बरकाती, जाहिद सोहेल, इमरान रिजवी, मास्टर हुसैन, शमशाद, सहित तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई दिया।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.