WhatsApp Icon

585 सहायक अध्यापकों को कल मिलेगा नियुक्ति पत्र – जानिए डिटेल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के सम्बंध में उच्च न्यायालय के निर्णय व निर्वाचन आयोग की अनापत्ति के बाद प्रदेश सरकार ने 69 हज़ार के सापेक्ष 31277 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दिया था। उक्त क्रम में शुक्रवार को जनपद के 585 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर 1 बजे लखनऊ में पांच सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देगे और जनपद में भी पांच सफल अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी व विधायकों की मौजूदगी में सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा जबकि अन्य 580 अभ्यर्थियों को हवाई पट्टी पर नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। अकबरपुर हवाई पट्टी पर नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित करने की व्यवस्थाओं के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका आकबरपुर व टांडा के अधिशाषी अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य निरीक्षक यातायात, मुख्य अग्निशमन अधिकारी को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, चलित शौचालय, पेय जल की व्यवस्था, कोविड हेल्प डेस्क, सैनिटाइजर, मास्क, पार्किंग, अग्नि शमन व्यवस्था आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है।

अन्य खबर

घर के पीछे संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

आईडीए द्वारा संगोष्ठी व सांस्कृतिक सांध्य का हुआ भव्य आयोजन

प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

error: Content is protected !!