अम्बेडकरनगर: 07 वर्ष पूर्व एक नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर पहले अपनी हवस का शिलर बनाया और फिर उसकी नग्न फ़ोटो व वीडियों बना कर ब्लैक मेल कर लगातार दुराचार करता रहा।
मामला हंसवर थानाक्षेत्र का है जहां एक गाँव की 22 वर्षीय महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 261/24 पर आईपीसी की धारा 376, 506 व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता तीन दिन पूर्व आरोपी युवक के घर पर पहुँची तो परिजनों ने घर मे नहीं घुसने दिया जिसके कारण पीड़िता वहीं धरना पर बैठ गई। सूचना पर पहुंची हंसवर पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन पीड़िता हटने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने मानवता दिखाते हुए पीड़िता को कंबल आदि भी दिया। पीड़िता द्वारा शुक्रवार को तहरीर दी गई जिस पर हंसवर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश तेज़ कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि उसके घर के सामने प्राइमरी स्कूल है जिसमें शिक्षक अंगद सोनी पुत्र चन्द्रशेखर सोनी निवासी मुंडेरा थाना हंसवर शिक्षक है और 2017 में जब वो 16 वर्ष की थी तब वो उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियों भी बना लिया तथा उक्त वीडियों के सहारे ब्लैक मेल करते हुए उसके साथ लगातार सम्बन्ध बनता रहा और इस बीच शादी का झांसा देकर अलग अलग स्थानों पर किराये का कमरा लेकर रखता था लेकिन शादी नहीं किया। हैरान व परेशान पीड़िता तीन दिन पूर्व अंगद सोनी के घर मुंडेरा पहुंची लेकिन परिजनों ने घर मे नहीं घुसने दिया और ना ही प्रेमी अंगद सोनी ही आया जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज़ कर दिया है।