अम्बेडकरनगर: खाद विभाग की मिलीभगत से कोटेदार जहां मालामाल हो रहे है वहीं दबंगई और गुंडई की विभाग ने खुली छूट भी दे दिया है, परिणाम स्वरूप उपभोक्ताओं का विरोध करना भारी पड़ रहा है।
ताजा मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर का है। कांदीपुर कोटेदार सोना देवी के पति अरविंद पांडेय जो कोटेदार के प्रतिनिधि है, उनके द्वारा राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किलो राशन कम देने से ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध किया जाता रहा था। हर बार गुंडई करते हुए अपने राशन कार्ड काटने की धमकी देते हुए कोटे की दुकान से भगा दिया जाता था लेकिन सोमवार ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। उपभोक्ता अमरजीत पुत्र रिंकू यादव कोटे की दुकान पर पहुंच कर राशन लेने लगा तो कोटेदार प्रतिनिधि द्वारा प्रति यूनिट कम राशन दिया जाने लगा। जिसका अमरजीत द्वारा विरोध करने लगा। जिसपर कोटदार प्रतिनिधि ने कहा हर महीने खाद्य विभाग को महीना पहुंचाना पड़ता है। जिसे अपने घर से नहीं देंगे लेकिन उपभोक्ता द्वारा पूरा राशन देने की बात कही। जिस पर गुस्साए कोटेदार प्रतिनिधि अरविंद पांडे ने अपने अन्य साथियों के साथ जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। पिटाई से आहत पीड़ित ने डायल 112 को सूचित किया तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग कि है। इस घटना से कोटेदार के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व खाद्य विभाग के अधिकारियों, उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भी शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की गई थी लेकिन खाद्य विभाग के मिलीभगत से कोटेदार प्रतिनिधि की मनमानी और गुंडई लगातार बढ़ती चली गई। जिसका परिणाम सामने है। वहीं एक संबंध में डीएसओ ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांचकर कार्यवाही की जाएगी।