अम्बेडकरनगर: आज के दौर में सोशल मीडिया अभिव्यक्ति को स्वतंत्रता के साथ जागरूकता का भी एक बहुत ही बड़ा माध्यम बन चुका है। सूचनाओं के लिए सोशल मीडिया एक बेहतर विकल्प है। आए दिन मात्र जनपद ही नहीं वल्कि अन्य स्थानों की भी वीडियोग्राफी कर लोगों को उस स्थान से परिचित करवाते है। सरकारी संस्थाओं का प्रमोशन भी इस प्लेटफॉर्म पर होता रहता है। 2024 के गणतंत्र दिवस के मौके पर रवि गुप्ता व रवि पटेल को शानदार फोटोग्राफी के हुनर की सराहना करते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने 23 फरवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रवि गया व रवि पटेल को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।