25-25 हज़ार के दो इनमिया बदमाश सहित आठ लोग अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अर्टिका गाड़ी से गैर-जनपद जा रहे थे आधा दर्जन से अधिक शातिर बदमाश

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर सरकारी नौकरी एवं विद्यालयों की मान्यता दिलाने वाले धोखेबाज़ को जहां आलापुर ने गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त किया है वहीं लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने गैर-जनपद जा रहे सात बदमाशों को राजेसुल्तानपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के आदेश व एडिशनल एसपी अवनीश मिश्र के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में आलापुर व राजेसुल्तानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
(आलापुर पुलिस टीम का सराहनीय कार्य)
आलापुर उप निरीक्षक कृष्णकांत ने अन्य सिपाहियों के सहयोग से फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामिया धोखेबाज़ को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। गिरफ्तार आरोपी मनोज गोस्वामी पुत्र स्व.श्याम बिहारो गोस्वामी निवासी लखमीपुर थाना आलापुर विद्यालयों में मान्यता कराने तथा अर्धसरकारी विद्यालयों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था जिसके खिलाफ आलापुर, टाण्डा कोतवाली व मुबारकपुर आज़मगढ़ में आधा दर्जन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
(राजेसुल्तानपुर पुलिस की सफलता)
राजेसुल्तानपुर प्रभारी निरीक्षक रामलखन पटेल उप निरीक्षक शराफत हुसैन, उप निरीक्षक कैलाश यादव व आधा दर्जन सिपाहियों के साथ 25 हज़ार के इनामिया बदमाश सहित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। इनामिया बदमाश कृष्ण मूरत तिवारी उर्फ टुनटुन तिवारी पुत्र राम प्रकाश तिवारी निवासी मल्लूपुर मझगंवा थाना राजेसुल्तानपुर सफेद अर्टिका गाड़ी संख्या UP-50-AZ-0801 पर अपने साथियों के साथ आज़मगढ़ में बड़ी डकैती या लूटकाण्ड को अंजाम देने जा रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर बनकटा मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया। आरोपी टुनटुन तिवारी के खिलफ जनपद व आज़मगढ़ में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण मूरत तिवारी उर्फ टुनटुन तिवारी पुत्र राम प्रकाश तिवारी निवासी ग्राम मल्लूपुर मझगवां सहित सौरभ यादव पुत्र रवीन्द्र यादव निवासी ग्राम कोटवा थाना रानी का सराय जनपद आजमगढ , सीपू यादव पुत्र बेचू यादव निवासी ग्राम मद्दधूपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़, जय सिंह यादव उर्फ छोटू यादव पुत्र हरीराम यादव निवासी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़, अखिलेश यादव पुत्र बालचन्द्र यादव उर्फ झीनक यादव निवासी ग्राम मातनपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़, अवधेश यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ व पिन्टू पाल पुत्र वीरेन्द्र पाल निवासी ग्राम करतालपुर जनपद आजमगढ़ शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।
बहरहाल उच्ज पुलिस अधिकारियों के उचित दिशा निर्देश व जनपदीय पुलिस की सतर्कता के कारण 25-25 हज़ार रुपये के दो इनामिया बदमाशों सहित आठ लोगों की गिरफ्तारी सम्भव हो सकी है और बड़ी बात ये रही कि लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने जा रहे बदमाशों के गिरोह को समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य खबर

आबादी भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!