मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव नेशनल महाविधालय के प्राचार्य डा0 एस के यादव ने कहा है कि खेलकूद प्रतियोगिताओ से छात्रो मे शारीरिक एंव मानसिक बिकास के साथ साथ अनुशासन का भी विकास होता है छात्रो के जीवन मे अनुशासन सवसे अधिक आवश्यक है छात्रो के अनुशासित रहने से ही देश एंव समाज का बिकास होता है। श्री यादव नगर के नेशनल महाविधालय मे आयोजित अन्तर बिश्वविधालय स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरान्त मुख्य अतिथि के रूप मे
उपस्थित खिलाडियो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि छात्र जीवन मे खेलकूद का एक अलग ही स्थान है खेलकूद प्रतियोगिताओ के माध्यम से ही छात्र खुद को उर्जावान बनाते है। पूर्व मे महाबिधालय मे आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता ए0 के0 कालेज शिकोहावाद विजयी रही एंव नेशनल महाविधालय की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता मे छः जनपदो के महाबिधालयो के कालेजो ए0 के0 कालेज शिकोहावाद एंव नेशनल महाबिधालय भोगांव, बीएसए कालेज मथुरा, एस के कालेज एटा, राजकीय महाविधालय जलेसर, के आर कालेज मथुरा की टीमो ने भाग लिया और खिलाडियो ने अपने अपने जौहर दिखाये। प्रतियोगिता मे पर्यबेक्षक के रूप मे डा0 सजींव ने भाग लिया। चयन समिति मे डा0 धर्मेन्द्र सिंह चाहर, संजय सिंह चौहान शामिल हुये। इस मौके पर बिधालय के प्राचार्य एस के यादव ने बिजेता एंव उपबिजेता टीमो को पारतोषित देंकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक डा0 रनवीर सिंह ने बताया कि आगामी 12 दिसम्वर को होने बाली अन्तर राज्य स्तरीय विश्वबिधालय की प्रतियोगिताये सम्पन्न होगी जिसमे चयनित छात्र प्रतिभाग करेगे। इस मौके पर डा0 ए के पाल, डा0 के के सिंह, डा0 एम के आनन्द, डा0 फतेह सिंह, डा0 कौशलेन्द्र दीक्षित, डा0 आशुतोष मिश्रा, डा0 नेहा शाक्य, डा0 सविता, पंकज दीक्षित, अवधेश शुक्ला, डा0 आदित्य गुप्ता, डा0 राजेश सिंह चौहान, अनन्त मिश्रा, विशाल यादव, अभिनव भटनागर आदि मौजूद थे।