रिपोर्ट:नवल जी बलिया
बलिया के शीशमहल सिनेमा हॉल में चल रहे भोजपुरी फिल्म जय हिंद के पोस्टर पर आपत्तिजनक चित्र को देख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के नगर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में सिनेमा हॉल पहुच अपना विरोध प्रदशर्न जताते हुवे कहा कि जहाँ हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सैनिकों ने देश की खातिर हँसते हँसते अपनी प्राणों की आहुति देते हुवे जय हिंद..जय भारत जैसे नारे दिए वही इसप्रकार के चित्र के समक्ष जय हिंद लिख प्रकाशित करना बहुत ही निंदनीय है जो हमारे आने वाले भविष्य के लिए ठीक नहीं है।
दर्जनों की संख्या में उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय , जय हिंद ,जय भारत के नारों के साथ सिनेमा हॉल पर लगे आपत्तिजनक पोस्टरों पर कालिख पोत पोस्टर हटवाया…
मौके पर पारस नाथ वर्मा, अरुण श्रीवास्तव, सुनील सिंह, अवनीश पाठक, श्रीनिवासन यादव, अनुभव तिवारी गोलू, आर्यन गुप्ता,राहुल माझिल, वेदप्रकाश, राजन केशरी, कृष्णा सोनी,आँशु सोनी, कृष्ण शाह, आदि लोग उपस्थित रहे l