अम्बेडकरनगर: मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है शब्दों को चरितार्थ करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहे आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट जलालपुर द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में 20 टीबी मरीजों को चिन्हित कर उन्हें कंबल, च्यवनप्राश और शहद वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीवी के मरीजों से उनका कुशल क्षेम पूछते हुए आने वाली भीषण ठंड में टीबी की तीव्रतम अवस्था से बचने के उपायों की चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में जलालपुर विकासखंड के नगपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जयप्रकाश, डॉ वेद प्रकाश, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी , स्वास्थ्य कर्मी अनुरोध मिश्रा व राजन माथुर समेत
आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट से जुड़े कृष्ण कुमार रिन्नू गुप्ता, गुलाम सुभानी, आलोक बाजोरिया, कुलदीप अग्रहरि, डॉ अमित टंडन, डॉ बालमुकुंद गुप्त, अरुण यादव, पुरोहित रामदौर मिश्रा, हृदय शंकर मिश्रा, आशीष शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।