WhatsApp Icon

ढाई करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली सड़क का हुआ शिलान्यास

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोन) ऑवला बदायूँ मार्ग से रसूला ग्राम पंचायत तक 2.62 करोड़ों की लागत से बनने वली रोड का बुधवार 04 अगस्त को शिलान्यास हुआ।

आँवला विधायक धर्मपाल सिंह द्वारा किया गया ग्राम विकास समिति के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने विधायक व सहायक अभियंता राजेन्द्र बहादुर, आशीष सक्सेना, अंकित वर्मा अवर अभियंता, राजेश कुमार, गुलशन, शिव रत्न का आभार व्यक्त किया और बताया की इस क्षेत्र के लिए ये सड़क निर्माण से पांच ग्राम पंचायत रसूला उरला पालमपुर गोंटिया चुल्हरा कटसारी नगला आदि ग्राम इस रोड से जुड़ेंगे ।
इस पंचायत के कई ऐसे गांव थे जिन्होंने आजादी के बाद से ही पक्की सड़क नहीं मिली थी। इस पंचायत के लोगों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके आवागमन के लिए मार्ग सुलभ होने जा रहा है। विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि ऑवला विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का प्रयास तेजी से जारी है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्राम विकास समिति के सदस्य राजन सिंह सतेंद्र उपाध्याय प्रताप सिंह राम कुमार विपिन कामेश राजीव अतेंद्र मनोज सतेंद्र सिंह बबलू उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे ।

अन्य खबर

जौनपुर-अकबरपुर एनएच चौड़ीकरण योजना में प्रतिकर का भुगतान पाने वाल भूस्वामियों को प्रशासन ने दी चेतावनी

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

error: Content is protected !!