बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोन) ऑवला बदायूँ मार्ग से रसूला ग्राम पंचायत तक 2.62 करोड़ों की लागत से बनने वली रोड का बुधवार 04 अगस्त को शिलान्यास हुआ।
आँवला विधायक धर्मपाल सिंह द्वारा किया गया ग्राम विकास समिति के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने विधायक व सहायक अभियंता राजेन्द्र बहादुर, आशीष सक्सेना, अंकित वर्मा अवर अभियंता, राजेश कुमार, गुलशन, शिव रत्न का आभार व्यक्त किया और बताया की इस क्षेत्र के लिए ये सड़क निर्माण से पांच ग्राम पंचायत रसूला उरला पालमपुर गोंटिया चुल्हरा कटसारी नगला आदि ग्राम इस रोड से जुड़ेंगे ।
इस पंचायत के कई ऐसे गांव थे जिन्होंने आजादी के बाद से ही पक्की सड़क नहीं मिली थी। इस पंचायत के लोगों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके आवागमन के लिए मार्ग सुलभ होने जा रहा है। विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि ऑवला विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का प्रयास तेजी से जारी है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्राम विकास समिति के सदस्य राजन सिंह सतेंद्र उपाध्याय प्रताप सिंह राम कुमार विपिन कामेश राजीव अतेंद्र मनोज सतेंद्र सिंह बबलू उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे ।