WhatsApp Icon

173 हज यात्रियों को टांडा में दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण, तारीख़ व स्थान का एलान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पवित्र हज यात्रा 2025 पर जाने वाले जनपद के 173 यात्रियों को टांडा नगर में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें हज कमेटी बनारस के ज्वाइंट सेक्रेटरी अदनान द्वारा हज यात्र के प्रत्येक पहलुओं पर रौशनी डालेंगे।


उक्त जानकारी हज ट्रेनर डॉक्टर मो.यूनुस ने देते हुए बताया कि आगमी 03 अप्रैल को प्रातः 09:30 बजे से रॉयल मैरेज हाल सकरावल कश्मिरिया में वीडियों ग्राफी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री यूनुस ने बताया कि इस वर्ष 173 लोग पवित्र हज यात्रा लार जा रहे हैं जिसमें 94 पुरुष व 79 महिलाएं शामिल हैं।
बताते चलेंकि डॉक्टर मो.यूनुस द्वारा गत कई वर्षों से हज यात्रियों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाती है जिसमें बनारस हज कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी अदनान द्वारा वीडियों ग्राफी के माध्यम से हज यात्रा के दौरान पेश आने वाली समस्याओं व उनका समाधान काफी सरल ढंग से बताया जाता है जिससे हज यात्रा के दौरान किसी भी हज यात्री को कोई मुश्किल ना पेश आये। श्री यूनुस ने हज पर जाने वाले सभी यात्रियों को समय से निर्धारित स्थान पहुंचने की अपील किया है एवं किसी समस्या के लिए मोबाइल नंबर 8737990224 से संपर्क करने के लिए कहा है।

 

अन्य खबर

वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित, डीएम ने भी दी बधाई, शुभकामनाओं का सिलसिला तेज़

टांडा चेयरमैन शाबान नाज़ द्वारा नगर क्षेत्र में वितरित की गई ईद किट

बियर व अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने की सूचना पर भड़की महिलाओं ने किया हंगामा

error: Content is protected !!