अम्बेडकरनगर: जैतपुर थाना क्षेत्र के पूरा बदलही गांव में स्थित एक कुंए से तीन मासूम बच्चों का शव निकला गया हालांकि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर थानाक्षेत्र के मैंदीपुर निवासी 12 वर्षीय प्रांजल, 09 वर्षीय दीपांशु व 08 वर्षीय गौरव एक साथ एक साइकिल से गुरुवार को घूम रहे कि जैतपुर थानाक्षेत्र में स्थित पूरा बदलही गांव में स्थित एक कुंए में तीनों बच्चे गिर गए जिनका शव काफी खोजबीन के बाद गुरुवार की शाम को कुंए से निकाला गया। जैतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों बच्चों के शव को गुरुवार की शाम को ही परिजनों ने अंतिम संस्कार करा दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
संदिग्ध हालत में कुंए से मिला तीन मासूम बच्चों का शव – कोहराम


