अम्बेडकरनगर: सोशल मीडिया पर इस सप्ताह दो फ़ोटो खूब वायरल हो रही है जिसमें आधा दर्जन से अधिक जवान किसी हाइवे पर बीयर पार्टी करते हुए नज़र आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ये सभी युवा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान हैं। जिनके कंधों पर हमारी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है वही पुलिस के जवान खुलेआम सड़क पर बीयर पार्टी कर रहे है जिसकी तश्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हाइवे पर हुई बीयर पार्टी में शामिल पुलिस के सिपाही बसखारी थाना के बताए जा रहे हैं हालांकि बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय वायरल फ़ोटो में मौजूद जवानों को पहचानने से ही इनकार कर रहे हैं जबकि विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बीयर पार्टी में शामिल कई जवान अभी भी बसखारी थाना पर ही तैनात हैं। बीयर पार्टी में शामिल सभी जवान 2018 व 2019 बैच के बताए जा रहे हैं और किसी साथी के जन्म दिन को सेलिब्रेट करने के लिए इन लोगों ने हाइवे को चुना था जहां अन्य थानों पर भी तैनात मित्र जवान वहां पहुंचे थे और सभी ने मिलकर बीयर पार्टी का जमकर मज़ा लिया।आपको बताते चलेंकि गत दिनों हाइवे पर जन्म दिन मनाने का एक फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए वैधानिक कार्यवाही किया था और आज वही पुलिस स्वयं के साथी का जन्म दिन हाइवे पर बीयर पार्टी के रूप में मना रहे हैं। जिन युवाओं के कंधों पर समाज की सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया अगर वही युवा वर्ग इस तरह से खुलेआम बीयर पार्टी करेग तो फिर समाज की सुरक्षा को रमा भरोसे ही कहा जा सकता है।
बहरहाल पुलिस जवानों के ग्रुप को हाइवे पर बीयर पार्टी मनाने की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिससे पुलिस की क्षवि धूमिल होती नजर आ रही है और पुलिस अधिकारी इन जवानों को बचाने की मुद्रा में भी नज़र आ रहे हैं।
हाइवे पर खुलेआम बीयर पार्टी करते पुलिस जवानों की फ़ोटो वायरल – किरकिरी
