अम्बेडकरनगर: जनपद के विभिन्न थाना सर्किलों में तैनात रहे तीनों पुलिस क्षेत्राधिकारियों का आज ससम्मान विदाई दी गई। एडिशनल एसपी व एसडीएम ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर विदाई दिया।
सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान, टाण्डा सीओ अमर बहादुर व भीटी सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को आज जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस कार्यालय पर ससम्मान विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्र ने स्थानांतरित तीनों सर्किल ऑफिसरों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। उक्त अवसर ओर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने फूल की माला पहना का सभी स्थानांतरित अधिकारियों का सम्मान किया। टाण्डा तहसील सभागार में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर विदाई दिया। श्री पाठक ने कहा कि सीओ श्री बहादुर का कार्य काफी सराहनीय रहा तथा सीओ श्री बहादुर घटना स्थलों पर त्वरित पहुँचते थे जिसके कारण गंभीर से गंभीर मामलों का निस्तारण समय से हो जाता था। उक्त अवसर पर सर्किल के सभी थानाध्यक्ष, एसएसआई हीरालाल यादव, एसएसएल तनवीर खान व पत्रकार बंन्धु मौजूद रहे।आपको बताते चलेंकि टाण्डा सीओ अमर बहादुर की 2017 में अंडर ट्रेनिंग ललितपुर में पहली पोस्टिंग मिली थी जिसके बाद फतेहपुर जनपद में मात्र 10 दिन रहे और 4 अगस्त 2017 में जनपद आए श्री बहादुर ने जलालपुर, भीटी, आलापुर सर्किल की कमान संभाली तथा 17 सितंबर 2019 को टाण्डा सर्किल में तैनाती मिली। टाण्डा में 11 माह के दौरान श्री बहादुर का कार्य काफी सराहनीय रहा। श्री बहादुर ने बहुचर्चित आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड का पर्दाफाश करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया तथा उतरथु में हुए बहुचर्चित धर्मेंद्र वर्मा हत्या काण्ड, टाण्डा नगर के सिटकहां मुमताजगंज में हुई वृद्धा मदीना खातून हत्या कांड व हंसवर में हुए डॉक्टर पहाड़ी हत्याकांड में त्वरित व निष्पक्ष हुई कार्यवाही को लेकर सीओ अमर बहादुर की काफी सराहना हो रही है। श्री बहादुर ने टाण्डा नगर वासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां मिले स्नेह को भूलना आसान नहीं होगा।
टाण्डा सीओ अमर बहादुर का मैनपुरी में तबादला हुआ है जबकि सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान को सिद्धार्थनगर व भीटी सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को जालौन में पोस्टिंग मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने स्थानांतरित हुए अकबरपुर, टाण्डा व भीटी सीओ की जमकर सराहना किया तथा विदाई समारोह में भावुक हुए श्री मिश्र ने कहा कि सर्विस में तबादला एक प्रक्रिया है लेकिन इन अधिकारियों के साथ किए गए काम को जीवन मे भुलाया नहीं जा सकता है।
स्थानांतरित पुलिस क्षेत्राधिकारियों को दी गई ससम्मान विदाई – भावुक हुए अधिकारी
