अम्बेडकरनगर: आलापुर थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गाँव निवासी 38 वर्षीय छोटेलाल उर्फ दुखंती पुत्र गणपति का शव घर के सामने स्थित तालाब से बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार मृतक शराब का आदी था और नशे की हालत में परिजनों से मारपीट किया करता था। बीती रात्रि भी शराब पीकर जब घर आया तो जमकर विवाद हुआ और सुबह संदिग्ध हालत में उसका शव तालाब से बरामद किया गया। सूचना पर पहुंची आलापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रात में हुआ विवाद और सुबह तालाब में मिला शव – सनसनी


