अम्बेडकरनगर: टॉपटेन माफिया खान मुबारक पर शिकंजा कसने के सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हँसवार पुलिस ने उनके पैतृक रिहायशी आवास को कुर्क करते हुए घरेलू सामानों को जब्त कर लिया है।
आपको बताते चलेंकि हँसवर थानाक्षेत्र के हरसम्हार निवासी खान मुबारक का नाम पुलिस की टॉपटेन लिस्ट में सबसे ऊपर है और पुलिस खान मुबारक व उनके गुर्गों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से दमनकारी कार्यवाही लगातार कर रही है। गुरुवार को बसखारी नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह की उपस्तिथि में हँसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ माफिया खान मुबारक के पैतृक रिहायशी आवास (हरसम्हार गाँव के अंदर का मकान) पर पहुंचे और सभी घरेलू सामानों की सूची बना कर कुर्क कर लिया। उक्त कार्यवाही के दौरान ग्रामीणों व मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया था। कार्यवाही के दौरान हरसम्हार गाँव के बाहर व अंदर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा।
आपको याद दिलाते चलेंकि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में माफिया खान मुबारक पर 35 मुकदमा पंजीकृत है और पुलिस के टॉपटेन सूची में खान मुबारक का नाम शामिल होते ही उनपर दमनकारी कार्यवाही जारी है जिसके तहत हँसवर बाजार में स्थित लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से बनी 20 दुकानों को पुलिस ने ध्वस्त किया था और हरसम्हार में स्थित पौने दो एकड़ खेत पर लगी फसल को ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से नष्ट कर लगभग 70 लाख रुपये की कुमत का खेत कुर्क किया गया था और इसी दमनकारी कार्यवाही में हरसम्हार गाँव के मुख्य मार्ग पर स्थित आलीशान मकान को भी भारी सुरक्षा के बीच पुलिस टीम ने ध्वस्त कराया था और गाँव के अंदर बने पैतृक आवास को भी गुरुवार को कुर्क करते हुए सभी सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
माफिया खान मुबारक का रिहायसी घर भी हुआ कुर्क – समान जब्त
