अम्बेडकरनगर: जिला मुख्यालय पर संचालित मदरसा फैजाने गरीब नवाज के प्रबंधक व सामाजिक कार्यकर्ता बरकत अली ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 60 वर्षीय लावारिश शव का अंतिम संस्कार किया। श्री बरकत ने चिता को मुखाग्नि भी दिया।
बताते चलेंकि अहिरौली थाना के श्रवण क्षेत्र के स्थित अन्नावा पहितीपुर मार्ग पर तमसा नदी के पल के नीचे विगत 27 मई को 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया मगर सफल नहीं हो सके। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर मदरसा फैजाने गरीब नवाज के प्रबंधक व सामाजिक कार्यकर्ता बरकत अली को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। श्री बरकत अपने सहयोगी सिकंदर खान, सुजीत यादव, शकील अंसारी, पंकज वर्मा, शिवम यादव व सिपाही निखिल राजपूत, मंगल यादव के साथ लावारिश शव का अंतिम संस्कार किया। सामाजिक कार्यकर्ता बरकत अली ने लावारिश व की चिता आको मुखाग्नि दिया। मदरसा फैजाने गरीब नवाज के प्रबंधक व सामाजिक कार्यकर्ता बरकत अली व उनके सहयोगियों द्वारा लावारिश शव का अंतिम संस्कार धार्मिक अनुष्ठान के साथ किए जाने की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।