अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने 15 अक्टूबर से पॉवर लूम बुनकरों की अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दिया है। श्री इफ्तेखार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हए कहा कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बुनकरों की विद्युत बिल फ्लैट रेट योजना के सम्बन्ध में दिनांक 03 सितम्बर 2020 को की गयी घोषणाओं पर अभी तक कोई आदेश जारी ना होने के कारण बुनकर समाज विद्युत विभाग का बकायेदार होता जा रहा है तथा विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों का शोषण एवं उत्पीड़न किया जा रहा है, इस सम्बन्ध में दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को वाराणसी में उत्तर प्रदेश बुनकर सभा प्रदेश संचालन समिति एवं अन्य बुनकर प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि 14 अक्टूबर 2020 तक सरकार की तरफ से उक्त सम्बन्ध में कोई आदेश जारी नहीं होता है तो प्रदेश के समस्त पावरलूम एवं अन्य सम्बन्धित मशीनें दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से अनिश्चितकाल के लिये बन्द कर शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने सभी बुनकरों से अपील किया कि दिनांक 15 अक्टूबर 2020 दिन गुरुवार से अपने पावरलूमों एवं अन्य सम्बन्धित मशीनों को बन्द रखें और बुनकर एकता का प्रदर्शन करते हुए आन्दोलन को सफल बनायें।
बुनकर सभा ने किया कल से पॉवर लूमों की हड़ताल का एलान
