पॉवर लूम बुनकर यूनियन ने मुख्यमंत्री को भेजा तीन सूत्रीय ज्ञापन
अम्बेडकरनगर: प्रदेश सरकार से पूर्व की तरह बिजली सप्लाई को फ्लैट रेट पर देने की मांग करते हुए पूरे प्रदेश के बुनकरों ने पॉवर लूमों का चक्का जाम कर रखा है और इसी दौरान पॉवर लूम बुनकर यूनियन ने टाण्डा उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मांग किया है कि पांच हॉर्सपावर तक के बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली सप्लाई दी जाए जिससे गरीब बुनकरों का उत्थान हो सके। तीन सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण बुनकर समाज बिजली बिल का बकाएदार हो चुका है इसलिए बुनकरों से आसान किस्तों में बकाया बिल जमा कराई जाए और साथ ही साथ बिजली विभाग द्वारा बुनकरों का चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न भी बंद कराया जाए। पॉवर लूम बुनकर यूनियन के अध्यक्ष जमीरुलहसन अंसारी सहित बुनकर समाज के रईस अहमद, शमसाद अहमद, तारिक जमाल, अख्तर रसूल, वसीम, आसिफ आदि ने टाण्डा उपजिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उक्त मांगें की है।


