WhatsApp Icon

न्याय के लिए दर बदर भटक रहा है भाजपा सेक्टर अध्यक्ष – गोहार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: भारतीय जनता पार्टी में डेढ़ दशक पूर्व से जुड़े सेक्टर अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य की तहरीर पर तीसरे दिन भी मुकदमा नहीं दर्ज हो सका। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से गोहार लगाते हुए न्याय की मांग किया है।
आपको बताते चलेंकि हंसवर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनुद्दीनपुर में प्रधान पति द्वारा बनवाये जा रहे पशु आश्रय स्थल व पंचायत भवन में घटिया सामग्री लगाने को शिकायत की जांच करते पहुंचे अधिकारी के सामने ही ग्राम प्रधान पति जंजीत मौर्य व घटिया सामग्री प्रयोग करने वाले शिकयत कर्ता अशोक कुमार मौर्य के बीच कहा सुनी व मार पीट हो गई थी और इस दौरान शोर सुनकर पहुंचे गाँव के ही पूर्व एमएलसी अतहर खान के पुत्र सुल्तान सहित कई अन्य लोग भी पहुंच गए। प्रधान पति जंजीत मौर्य की तहरीर पर हंसवर पुलिस ने अपराध संख्या 184/20 पर धारा 323, 504, 506, 452 व 427 के तहत झगड़ा छुड़ाने पहुंचे गाँव के चार युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। भाजपा सेक्टर प्रभारी अशोक कुमार मौर्य ने कहा कि उनकी शिकायत पर आई टीम के कहने पर वो निर्माणाधीन पंचायत भवन के पास गए थे और उस दौरान प्रधान पति ने उनकी पिटाई किया था और उनकी जान बचाने वालों के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित अशोक मौर्य ने कहा कि हंसवर थानाध्यक्ष को घटना की तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे शासन कि मंशा विफल हो रही है। पीड़ित भाजपा सेक्टर अध्यक्ष अशोक कुमार ने पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी से भेंट कर मांग किया है कि उनका मुकदमा पंजीकृत कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और गलत ढंग से फंसाये गए निर्दोष लोगों को भी न्याय मिल सके।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!