अम्बेडकरनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को ज्ञापन देरे हए सम्हारिया चौराहा पर यातायात व्यवस्था को सही कराने की मांग किया है। एबीवीपी के पूर्व तहसील संयोजक राहुल रमन ने कहा कि बस्ती जनपद से बसखारी मार्ग को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग शुरू होने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है और सम्हारिया चौराहा ओर टाण्डा मया मार्ग की क्रासिंग होने के कारण कई गंभीर दुर्घटनाएं हुई जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जबकि काफी लोग दिव्यागों की श्रेणी में पहुंच गए हैं। उक्त चौराहा पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है तथा टाण्डा मया मार्ग पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है जिससे प्रतिदिन दुर्घटनाए हो रही है। एबीवीपी के पूर्व तहसील संयोजक राहुल रमन, मनीष यादव, मोहक टंडन, विनय यादव आदि में सोमवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को ज्ञापन देते हुए सम्हारिया चौराहा पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था तथा टाण्डा मया मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग किया है।
दुर्घटनाओं का हब बन चुका है टाण्डा मया मार्ग पर स्थित सम्हारिया चौराहा – एबीवीपी


