अम्बेडकरनगर: ट्रैक्टर की बैटरी व पानी का मोटर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण और पुलिस क्षेत्राधिकारी टाण्डा सन्तोष कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर मित्रा व मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंजनी कुमार मय फोर्स द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को 04.50 बजे सुबह अभियुक्तगण गौतम पुत्र रामप्रसाद निवासी गोविन्दपुर थाना अलीगंज व मोहम्मद नवाब पुत्र मोहम्मद ईशा निवासी मोहल्ला छोटी बाजार थाना कोतवाली टाण्डा को दो अदद ट्रैक्टर बैट्री व दो अदद पानी मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना अलीगंज पर मुकदमा सबख़्या 298/2020 पर धारा 379/411 पंजीकृत किया गया और अभियुक्तगणो को जेल भेजा गया।
चोरी की बैटरी व मोटर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
