WhatsApp Icon

खाद्य सुरक्षा जनजागरूकता शिविर में व्यापारियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा के गांधी पार्क में मंगलवार को दोपहर में सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ़ मंडल वीके पांडेय की अध्यक्षता में एक जन जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम संबंधी प्रावधानों के बारे में जानकारी के साथ-साथ लाइसेंस तथा पंजीकरण के ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए वीके पांडेय ने खाद्य पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति के विषय में व्यापारियों की कठिनाइयों के बारे में निराकरण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद्र सहित संतोष गुप्ता तथा सत्यनारायण गुप्ता द्वारा नमूना संग्रह के समय व्यापारियों के समक्ष भय का माहौल बनाने तथा उसके निराकरण के उपायों के बारे में पूछे जाने पर अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की नमूने की कार्यवाही एक सामान्य प्रक्रिया जिसमें व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित होता है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने व्यापारियों से अपील की कि सभी खाद्य व्यापारी थोक विक्रेताओं अथवा अथवा निर्माताओं से माल की पक्की रसीद अवश्य प्राप्त करें। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित कागजात भी सौंपे। इस मौके पर व्यापारी सुरेशचंद्र, विनोद कुमार, भगवान जी, राधेश्याम, लवकुश, दीनानाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

ई रिक्शा चालकों से टोकन के नाम पर ज़बरन अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार

एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने दिया 25 सूत्रीय ज्ञापन

मुम्बई के ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब – चन्द्रशेखर ने किया बड़ा एलान

error: Content is protected !!