सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (अखिलेश सैनी) मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाआें का निरीक्षण करने रविवार को रसड़ा पहुंचे। उन्होंने आदर्श नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर तीन, मौलाना रोड के साथ वार्ड नम्बर एक अनुसूचित बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौलाना रोड की विशेष सफाई तीन दिन के अंदर किए जाने तथा महावीर अखाड़ा अनुसूचित बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया जहां नागरिकों ने बस्ती से पानी निकासी की समस्या बतायी। उन्होंने एसडीएम मोतीलाल यादव से शीघ्र ही पूरे बस्ती का छिड़काव कराकर पानी निकासी हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी बब्बन यादव के साथ नगर में कूड़ा डिस्पोजल हेतु डंपिग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने नगर से एकत्रित किए गए कूड़ों से खाद्य व प्लास्टिक बनाये जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी को प्रस्ताव देने को कहा। नगर भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त ने नगर के अन्य क्षेत्रों में साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। इनके साथ अपर जिलाधिकारी रामाश्रय सहित अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव, एसडीएम मोतीलाल यादव, डीपीआरआे आदि उपस्थित रहे। आजमगढ़ से रसड़ा आते समय मंडलायुक्त ने रसड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा नवापुरा के पकड़िया पुरा स्थित अनुसूचित बस्ती का भी निरीक्षण किया जहां लोगों ने गांव में अतिक्रमण व आवास की समस्या के संदर्भ में अपनी पीड़ा सुनाई। मंडलायुक्त ने गांव में पानी की निकासी की समस्या पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को अस्थायी ड्रेन की सफाई कराये जाने तथा पानी निकासी समस्या का समाधान का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान आेमप्रकाश सिंह ने मंडलायुक्त को विभिन्न समस्याआें से अवगत कराया।