WhatsApp Icon

अंधेरा होते ही अकेले साइकिल से क्षेत्र में भ्रमण करते हैं कोतवाल – जानिए कारण

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: अपने क्षेत्र की जमीनी हकीकत जानने के लिए कोतवाली निरीक्षक सिविल ड्रेस में आम नागरिक की तरह साइकिल से भ्रमण करते हैं और क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में कई बार समान भी खरीदते हैं लेकिन कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाता है।
चौंकिए मत, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय अकसर अंधेरा होते ही टी शर्ट व लोवर पहनकर रेंजर साइकिल से टाण्डा नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हैं और भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजरते हुए कई बार दुकानों से सामान भी खरीदते हैं लेकिन मजे की बात ये है कि उन्हें कोई पहचान ही नहीं पाता है। श्री संजय ने ये सिलसिला टाण्डा कोतवाली का चार्ज लेने के साथ ही शुरू किया था और लॉक डाउन समाप्त होने के बाद पुनः जारी रखा। सूचना न्यूज़ टीम कई दिनों से नज़र बनाये हुए थी कि मंगलवार की रात्रि में ताज तिराहा के समीप लाल टी शर्ट पहने रेंजर साइकिल पर सवार टाण्डा कोतवाल नज़र आ ही गए और उनके साथ कोई सिपाही या अन्य कोई भी नहीं था हालांकि मुंह पर बड़ा मास्क लगा होने के कारण उन्हें पहचानना आसान भी नहीं था। ज़ुबैर चौराहा की तरफ से आ रहे कोतवाली निरीक्षक छज्जापुर चटोरी गली की तरफ मुड़ गए। काफी पूंछने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने तथा क्षेत्र की जमीनी हकीकत को स्वयं परखने के लिए वो अक्सर साइकिल से नगर क्षेत्र के मीरानपुरा, सिकंदराबाद, कस्बा, सकरावल, कश्मिरिया, हयातगंज, चौक, छज्जापुर, चटोरी गली, ताज तिराहा, ज़ुबैर चौराहा आदि स्थानों का अलग लग दिन में भ्रमण करते हैं तथा कई दुकानों से आ ग्राहक की तरह दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी खरीदते हैं और इस दौरान उन्हें काफी महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिल जाती है जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में काफी मदद मिलती है।
बहरहाल सूचना न्यूज़ टीम की काफी दिनों की मेहनत मंगलवार को सफल हुई और टी शर्ट लोवर पहन कर रेंजर साइकिल पर सवाल टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय की एक तश्वीर क्लिक हो सकी और उनसे सादी वर्दी में साइकिल से चलने का कारण स्पष्ट किया जा सका।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.