अम्बेडकरनगर: रंगों के और्व होली की धूम शुरू हो चुकी है। जनपद में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया जा रहा है। होली का मुख्य पर्व मंगलवार है जबकि आज रात्रि में परम्परानुसार होलिका दहन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। होली पर्व को शानदार ढंग से मनाने के साथ भी कभी कभी मामूली गलतियों के कारण बड़ी दुर्घटनाएं हो जाते है इसी के मद्देजनर टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने अपने सभी दरोगा व सिपाहियों के माध्यम से गत एक सप्ताह से ही आम नागरिकों तक सन्देश पहुंचना शुरू किया विशेष रूप से होली पर्व पर नशे में वाहन न चलाये और अपने आस पास के लोग को भी ऐसा करने से मना करें, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें तथा होली रंगों और गुलाल से खेले, पेन्ट, किचड़ और हानिकारक रसायन पदार्थों से होली न खेले। उन्होंने सामाजिक सौहार्द सद्भाव बनाये की अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार के साथ खुशहाल से होली का त्यौहार मनाये। श्री पाण्डेय ने पूर्ण सुरक्षा एक संकल्प दोहराते हुए सभी क्षेत्र वासियों को होली पर्व की अग्रिम बधाई दिया है।
बहरहाल टाण्डा कोतवाली निरीक्षक ने अपने पांच बिंदुओं वाले संदेश में आम नागरिकों से अपील करते हुए बताया कि क्षेत्र में होलिका दहन स्थल व होली जुलूस में कहीं कोई बाधा नहीं है तथा सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध हैं।
होलिका दहन आज – टाण्डा पुलिस ने जारी की अपील
